Darbhanga News: दहेज के लिए पत्नी व बेटी को दूसरी जगह छोड़ भाग गया पति, पीड़िता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:अमता गांव की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित अन्य परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | October 14, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. अमता गांव की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित अन्य परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि चार वर्ष पूर्व गांव के ही शिवचंद्र यादव के पुत्र मनोज यादव से उसकी शादी हुई. उसे तीन वर्ष की एक पुत्री भी है. शादी के बाद वह पति के साथ हरियाणा के गुड़गांव में रहती थी. कुछ दिन बाद पति दो लाख रुपये व एक बाइक दहेज में पिता से मांगकर लाने के लिए कहने लगे. पिताजी के गरीब होने की बात कहने पर पति उसे व उसकी पुत्री को धोलाकुंआ ले जाकर छोड़ दिया और वहां से भाग गया. किसी तरह बच्ची के साथ दिल्ली के मायापुर में रह रहे अपने पिता के पास पहुंची. गत 30 सितंबर की शाम पांच बजे वह ससुराल अमता गांव पहुंची तो ससुर शिवचंद्र यादव, सास, देवर सरोज यादव, जेठ अशोक यादव, कृष्ण मोहन यादव व अशोक यादव की पत्नी ने मिलकर गालियां देते हुए उससे बैग छीन लिया. बैग में जेवर,कपड़े व 20 हजार रुपये थे. उसके बाद आरोपितों ने घसीटते हुए आंगन से बाहर कर दिया. ग्रामीणों द्वारा पंचायत के माध्यम से सुलझाने की बात कही गयी, लेकिन आरोपितों ने पंचायत में जाने से इंकार कर दिया. इस संंबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है