Darbhanga News: जिस दरवाजे से आज निकलनी थी बरात वहां लटक रहा ताला

Darbhanga News:हल्दी-मेंहदी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में डांसर की मौत के बाद परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये हैं.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: जाले. हल्दी-मेंहदी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में डांसर की मौत के बाद परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये हैं. जोगियारा पंचायत के वार्ड सात निवासी पूर्व सैनिक रामविनय सिंह का घर पड़ा है. सोमवार यानी 21 अप्रैल को इसी दरवाजे से बरात निकली थी, लेकिन यहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि सिंह परिवार के सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं. वे अपने पुत्र राजन कुमार सिंह की वैवाहिक संस्कार के लिए दो-तीन दिन पहले ही कुल देवता की पूजा व हल्दी-मेंहदी कार्यक्रम को लेकर गांव आये थे. मेंहदी रस्म अदायगी के बाद देर रात नर्तकियों का नाच-गाना का प्रोग्राम प्रारंभ हुआ. नाच शुरू होते ही विभिन्न असलहों से लैस लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान रात लगभग 2.25 बजे मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय तीन कोठिया निवासी सानू खान को गोली लग गयी. गोली उसके पेट में लगते ही वह स्टेज पर गिर गयी. इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. कार्यक्रम में आए लोग भाग खड़े हुए. राम विनय सिंह के घर में ताला लगा हुआ है. घर के सभी लोग फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है