Darbhanga News: श्रद्धालुओं ने भगवान अनंत के पूजा-अर्चना के बाद सुनी कथा

Darbhanga News:नगर पंचायत कमतौल-अहियारी सहित कई गांवों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By PRABHAT KUMAR | September 6, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: कमतौल. नगर पंचायत कमतौल-अहियारी सहित कई गांवों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. संयम और तप की सुगंध से अंतस को महकाने वाला अनंत चतुर्दशी का व्रत महिलाओं व बुजुर्गों के साथ बच्चों ने रखा. भगवान अनंत की पूजा-अर्चना के बाद कथा सुनी. कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा कर लोगों ने अपनी आस्था जतायी. कथा श्रवण कर घर में सुख, शांति, वैभव और यश की कामना की. कथा के बाद पुरुषों ने दाहिने व महिलाओं ने बायीं भुजा पर लाल, पीले एवं सफेद रंग के अनंत का धागा बांध प्रसाद ग्रहण किया. बताया जाता है कि यदि इस व्रत को व्यक्ति लगातार 14 वर्षों तक नियम से करे तो उसे विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. मौके पर पूजा देखने व कथा सुनने के लिए आसपास के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है