Darbhanga News: अपहृता का छह दिनों बाद खरही से बरामद हुई लाश
Darbhanga News:एपीएम थाना क्षेत्र के दीघरा गांव से अपहृत राहुल का शव छह दिन बाद बसहाडीह के पीछे खरही से गुरुवार को बरामद हुआ.
Darbhanga News: हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के दीघरा गांव से अपहृत राहुल का शव छह दिन बाद बसहाडीह के पीछे खरही से गुरुवार को बरामद हुआ. शौच के लिए गये एक ग्रामीण को दुर्गंध महसूस हुई तो तलाश करने पर खरही में शव देख उसके होश उड़ गये. इसकी सूचना उन्होंने गांव वालों को दी. खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मालूम हो कि दीघरा वार्ड 12 निवासी सरोवर सहनी की पत्नी रजनी देवी ने 10 मई को एपीएम थाना में पुत्र राहुल कुमार का अपहरण किये जाने को लेकर आवेदन दिया था. इस संबंध में एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि कपड़े और अन्य सामान को देख परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
