Darbhanga News: जिला कृषि पदाधिकारी ने इ-केवाइसी व फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण

Darbhanga News:पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को डिजिटल करने के लिए जिला प्रशासन किसानों को जागरूक कर रहा है.

By PRABHAT KUMAR | January 10, 2026 10:54 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. पीएम किसान सम्मान निधि योजना समेत कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को डिजिटल करने के लिए जिला प्रशासन किसानों को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ ने उघरा पंचायत में इ-केवाइसी व फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि समन्वयक. किसान सलाहकार पंकज झा व हल्का कर्मचारी दीपक कुमार से फार्मर रजिस्ट्री आइडी व इ-केवाइसी की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही शत-प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आइडी व इ-केवाइसी करने का निर्देश दिया. डीएओ ने पंचायत स्तर पर रजिस्ट्री प्रक्रिया की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर लाभ पहुंचाना हमारा अहम दायित्व है. फार्मर रजिस्ट्री आइडी व इ-केवाइसी होने से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक आसानी से व पारदर्शिता से पहुंच सकेंगे. फार्मर रजिस्ट्री आइडी व इ-केवाइसी नहीं होने से किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा. वहीं शिविर में उपस्थित कर्मियों ने कहा कि सरवर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री व इ-केवाइसी में विलंब हो रहा है. इस ठंड में बुजुर्गों व महिलाओं को इंतजार करना पड़ रहा है. इसपर डीएओ ने कहा कि प्रशासन इन मुद्दों के समाधान के लिए प्रयासरत है. मौके पर कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, हलका कर्मचारी सहित स्थानीय किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है