Darbhanga News: अहल्या-गौतम महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने बांधा समां
Darbhanga News:बिहार की लोक संस्कृति और मिथिलांचल की प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति साक्षी कुमारी और वर्षा कुमारी ने की.
Darbhanga News: कमतौल. अहल्या-गौतम महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृष्टि फाउंडेशन के कलाकारों ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य में समन्वय स्थापित करते हुए विविधता में एकता के भाव की शानदार प्रस्तुति दी. बिहार की लोक संस्कृति और मिथिलांचल की प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति साक्षी कुमारी और वर्षा कुमारी ने की. वहीं ओडिसी संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुति जयश्री जयंती और सोनाक्षी प्रिया ने की. मध्य प्रदेश के लोक नृत्य की प्रस्तुति श्रुति सिंह और माही गुप्ता ने की. राजस्थान की घूमर नृत्य की प्रस्तुति साक्षी कुमारी, वर्षा कुमारी और निशा सिंह ने की. उत्तर प्रदेश के कृष्ण-राधा की प्रस्तुति सत्यम झा और खुशी कुमारी ने की. हरियाणा की प्रस्तुति वर्षा कुमारी और स्वयं जय प्रकाश पाठक ने की. जम्मू कश्मीर के लोक नृत्य डोगरी नृत्य की प्रस्तुति अंतरा चौधरी ने की तो महाराष्ट्र के प्रसिद्ध लोक नृत्य लावणी नृत्य की प्रस्तुति श्रुति सिंह और माही गुप्ता ने की. अंतिम चरण में सभी कलाकारों ने सात रंगों में समेटे समूह नृत्य में राष्ट्रीयता को प्रतिबिंबित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
