Darbhanga News: अब हाइ मास्ट लाइटों से रोशन होगा नगर निगम का प्रत्येक वार्ड

Darbhanga News:मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में अतिशीघ्र लाइट लगाने का सदस्यों ने मुद्दा उठाया.

By PRABHAT KUMAR | January 10, 2026 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अब हाइ मास्ट लाइटों से नगर निगम का एक-एक वार्ड रोशन होगा. मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में अतिशीघ्र लाइट लगाने का सदस्यों ने मुद्दा उठाया. पूर्व में बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्तावों को अमल में लाने के प्रस्ताव पर सदन की ओर स्वीकृति दे दी गई. रात्रि में बेहतर सफाई के लिए झाड़ू मशीन आदि उपकरण क्रय करने का भी निर्णय लिया गया. मेयर कक्ष में आयोजित बैठक में लाए गए आठ एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें पार्षद रियासत अली द्वारा भेजे गए लिखित प्रस्ताव सहित आए अन्य प्रस्तावों पर चर्चा कर सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इसमें नगर निगम द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का स्थल पर बिना शिलापट्ट का भुगतान ठेकेदार को नहीं करने, राजस्व वृद्धि और जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराने के लिए निगम अंतर्गत 48 वार्डों में जगह चिन्हित कर दुकानों का निर्माण कराने, निगम द्वारा लगे सबमर्सिबल स्थल पर भी शिलापट्ट लगाए जाने, बोर्ड से पारित वार्ड वार एक-एक हाइ मास्क लाइट जल्द लगाना आदमी शामिल हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रशाखा से आए एजेंडा नंबर चार में सफाई कर्मियों व जमादारों का स्थानांतरण साल में दो बार 30 जून व 31 दिसंबर को करने पर सदन ने आपत्ति जतायी. एजेंडा नंबर तीन वित्त विभाग पटना द्वारा छह अक्तूबर 2025 को जारी स्थायी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 55 से 58 फीसदी महंगाई भत्ता देने, प्रत्येक वार्ड में एक-एक कुशल मानव बल देने, स्चच्छता सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारी के लिए प्रचार-प्रसार व सौंदर्यीकरण के लिए होमगार्ड परिसर, लालबाग पेट्रोल पंप व जिला स्कूल निकट पानी टंकी पर पेंटिंग एवं 10 जगहों पर दिवार लेखन, मिथिला पेंटिंग कराने, सार्वजनिक शौचालयों एवं निगम कार्यालय में महिलाओं के लिए 15 सैनिटरी पैड मशीन खरीदने, सफाई कर्मियों के क्षमता वर्धन करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नगर प्रशासन व्यवस्था आदि को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पार्षदों व अधिकारियों का तीन निगमों का भ्रमण कराने संबंधित एजंडा पर विचार किया गया. बैठक में मेयर अंजुम आरा, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, उपनगर आयुक्त जयचंद अकेला, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, रवि अमरनाथ, पार्षदों में शत्रुघ्न प्रसाद, नफीसूल हक रिंकू, मो फिरोज, गंगा मंडल के अलावा अन्य निगम अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है