Darbhanga News: एम्स के प्रस्तावित रेसिडेंशियल एरिया में पानी सप्लाई के लिए निकाली गयी निविदा

Darbhanga News:दरभंगा एम्स में प्रस्तावित रेसिडेंशियल एरिया में पानी सप्लाई को लेकर निविदा निकाली गयी है.

By PRABHAT KUMAR | April 10, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एम्स में प्रस्तावित रेसिडेंशियल एरिया में पानी सप्लाई को लेकर निविदा निकाली गयी है. बोरिंग, पंप हाउस, बिजली आदि का काम किया जाना है. काम के लिये 1.27 करोड़ का बजटीय प्रावधान है. 24 अप्रैल तक निविदा आमंत्रित है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू किये जाने की बात बतायी गयी है. पीएचइडी के एक अधिकारी के अनुसार निविदा प्रक्रिया में एक से दो माह का समय लग सकता है. विदित हो कि यही निविदा फरवरी माह में भी निकाली गयी थी. जानकारी के अनुसार तकनीकी समस्या के कारण उक्त निविदा को रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा टेंडर निकाला गया है.

पिछले माह आधारभूत संरचना को लेकर निकला था टेंडर

दरभंगा एम्स के पहले फेज में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में विभाग की ओर से मार्च में पहला कदम उठाया गया था. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एजेंसी एचएससीसी (हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने 25 मार्च को निविदा निकाली थी. टेंडर के मुताबिक बाउंड्री वाल आदि निर्माण पर करीब 51.76 करोड़ खर्च होना है. कार्य को 12 माह के भीतर पूरा करना है. कुल 193 एकड़ में बाउंड्री वाल (ग्रिल के साथ), आरसीसी रिटेनिंग वाल, मेन गेट कॉम्प्लेक्स, बागवानी, फुटपाथ व अन्य सिविल वर्क होना है.

छह माह पहले पीएम ने रखी थी आधारशिला

पिछले साल 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दूसरे एम्स की यहां आधारशिला रखी थी. 193 एकड़ जमीन पर करीब 1700 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण होना है. बता दें कि बिहार के दूसरे एम्स की घोषणा पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में साल 2015-16 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी. प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दरभंगा में एम्स बनाए जाने की 19 सितंबर 2020 को मंजूरी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है