Darbhanga News: टेकटार का चेन चेन स्नैचर जलालुद्दीन अंसारी पकड़ाया

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना की पुलिस ने चेन छिनतई करने वाले गिरोह के एक सदस्य सहित ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने चेन छिनतई करने वाले गिरोह के एक सदस्य सहित ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से छिनतई की घटना को गिरोह अंजाम दे रहा था. शनिवार की सुबह भी घटना को अंजाम देने के लिए पोलो मैदान पहुंचा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर चेन खरीदने वाला ज्वेलर्स को भी पकड़ लिया गया. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को बीआइपी सड़क पर बंगाली टोला के मनोज कुमार की पत्नी मधु वर्मा ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार उचक्का आया और महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किया गया अपराधी

घटना की जानकारी लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी गयी. मौके पर पहुंचकर स्थानीय एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उचक्के का फोटो साफ दिखाई दिया. अन्य घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज से उसका मिलान किया. अन्य घटनाओं में भी उक्त व्यक्ति का चेहरा मिला. सदर एसडीपीओ ने बताया कि कई पुलिसकर्मी उसकी गिरफ्तारी के लिए लगे हुए थे. शनिवार की सुबह उसे पोलो मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए उचक्के की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव के अमीन अंसारी के पुत्र जलालुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है.

सिमरी के ज्वेलर्स के हाथों बेचता था गहना

जलालुद्दीन की निशानदेही पर सिमरी बाजार के रूप श्री ज्वेलर्स में छापेमारी की गयी. छापामारी के दौरान दुकान से चार टूटा हुआ सोने का चेन बरामद हुआ. प्रोपराइटर सह मनिहास गांव निवासी सुजीत ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. प्रोपराइटर ने चेन बेचने वाले उचक्के की पहचान की. जलालुद्दीन अंसारी पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसके पास से 17 पीस व्हाइटनर, 20 ग्राम गांजा, 9500 रुपये नकद, चाकू, मास्टर चाबी सहित चोरी की ग्लैमर बाइक बरामद की गयी है. उस पर लहेरियासराय थाना, नगर थाना सहित अन्य थाने में मामले दर्ज हैं. सदर एसडीपीओ ने बताया कि अन्य थाना से भी घटना से संबंधित जानकारी ली जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, दारोगा प्रशांत कुमार, राजेश कुमार रंजन, रजनीश कुमार, रंजन कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है