Darbhanga News: पुरानी पेंशन योजना के लिए शिक्षकों को करना होगा एकजुट संघर्ष
Darbhanga News:बीआरसी भवन में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल शाखा का दूसरा सम्मेलन कार्तिक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ.
Darbhanga News: बहेड़ी. बीआरसी भवन में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल शाखा का दूसरा सम्मेलन कार्तिक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. संचालन हरिश्चंद्र झा ने किया. प्रमुख आरती कुमारी ने उद्घाटन किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि शिक्षकों का संगठित संघर्ष ही उनकी मांगों की पूर्ति के लिए सरकार की संवेदना को जगाया है. वहीं मुख्य वक्ता संघ के मुख्य संरक्षक नन्दन कुमार सिंह ने कहा कि प्रावि व मवि में कार्यरत शिक्षकों को अलग-अलग नाम देकर सहायक शिक्षकों का 4200 ग्रेड पे व बुढ़ापे का सहारा ओल्ड पेंशन स्कीम छीन गया है. इसे प्राप्त करने के लिए अध्यापक व विशिष्ठ शिक्षकों को भेदभाव मिटाकर एक होने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि नारायण यादव ने राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार में पारित न्यायादेश का लाभ देने में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की टाल-मटोल नीति के खिलाफ शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने पर बल दिया. जिलाध्यक्ष जीवछ पासवान ने शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के बकाये का भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. जिला सचिव मो. शाहनवाज आलम ने कहा कि समस्याओं के समाधान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है. फतह आलम ने शिक्षकों से अपने हक अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रकांत चौधरी ने अंचल कमेटी अध्यक्ष पद पर रघुनाथ यादव, उपाध्यक्ष त्रिवेणी कुमारी, सुजीत कुमार, रामबाबू पासवान, प्रमोद कुमार यादव, सफी उल्लाह, सचिव पद पर कैलाश कुमार केसरी, संयुक्त सचिव पद पर नीता कुमारी, श्याम कुमार, जितेंद्र प्रसाद सिंह, पासवान आयुष कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार साहु, संघर्ष परिषद के अध्यक्ष अजित कुमार, संघर्ष परिषद के सचिव गंगा प्रसाद सिंह के नाम की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
