निबटा लें जरूरी काम, आज इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

मेंटेनेंस व पोल-केबुल आदि से जुड़े कार्य के लिए मंगलवार को कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

By RANJEET THAKUR | January 12, 2026 10:12 PM

दरभंगा. मेंटेनेंस व पोल-केबुल आदि से जुड़े कार्य के लिए मंगलवार को कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसमें बेला उपकेंद्र यार्ड का मेंटेनेंस किये जाने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक सभी फीडर शटडाउन पर रहेंगे. इस दौरान बेला इंडस्ट्रियल एरिया, परमेश्वर चौक, बेला दुर्गा मंदिर, बेला शंकर, बाघ घर मोड़, बेला मोड़ भंडार चौक, कटहलवाड़ी, विद्यापति चौक, घी गद्दी, सुंदरपुर, बीरा, रैकपॉइंट, पॉलिटेक्निक, सोती लाइन, रामबाग, डब्ल्यूआइटी, बंगलागढ़, शुभंकारपुर, रत्नोपट्टी, नाका दो, टीआरडब्लयू, तारामंडल आदि क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी. दोनार पीएसएस में इंडस्ट्रियल फीडर का एबी स्वीच बदलने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक सात ट्रासफार्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. डीएमसीएच उपकेंद्र के फीडर संख्या चार में पोल-केबुल कार्य के लिए रात्रि के 11 बजे से सुबह के चार बजे तक चार ट्रांसफार्मर शटडाउन पर रहेंगे. अर्बन उपकेंद्र गुल्लोवाड़ा फीडर में साहसूपन मोहल्ला में पोल लगाने का काम होगा. रात्रि के 10 बजे से लेकर एक बजे तक मिलान चौक, साहसूपन, मुफ्ती मोहल्ला, बाजिदपुर पुल, मह्दौली, तरौनी आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है