आपातकालीन विभाग में अवैध रूप से काम करता धराया पैरामेडिकल का पूर्व छात्र
आरोपित पर मरीजों एवं परिजनों से सेवा के बदले पैसे उगाही का आरोप लगाया गया.
दरभंगा. डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में अवैध रूप से कार्य कर रहे पैरामेडिकल के एक पूर्व छात्र को कर्मियों के साथ हंगामा करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. आरोपित पर मरीजों एवं परिजनों से सेवा के बदले पैसे उगाही का आरोप लगाया गया. मामले को लेकर इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद कुछ कर्मियों को तारालाही निवासी एक युवक की गतिविधि पर संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की गई. इसी दौरान कर्मियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते भिड़ंत हो गयी. स्थिति बिगड़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप किया. युवक को पकड़कर अस्पताल अधीक्षक के समक्ष ले जाया गया. बताया जाता है कि आरोपित पूर्व में डीएमसीएच का पैरामेडिकल छात्र रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह बिना अनुमति के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की सेवा करने के नाम पर सक्रिय था और उनसे पैसे की मांग कर रहा था. इसमें कुछ कर्मियों की भी मिलीभगत बतायी गयी.दोबारा अस्पताल परिसर में नहीं हो ऐसी गतिविधि
अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र ने छात्र से सख्ती से पूछताछ की. लिखित माफीनामा दिए जाने पर उसे कड़ी हिदायत के साथ छोड़ दिया गया. अधीक्षक ने अल्टीमेटम दिया कि यदि भविष्य में दोबारा डीएमसीएच परिसर में इस तरह की गतिविधि करते हुए पाया गया, तो उसे सीधे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
अस्पताल परिसर में निगरानी सख्त करने का निर्देश
इधर, अधीक्षक ने संबंधित विभागों और सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया है कि इमरजेंसी समेत अस्पताल के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और सख्त की जाए, ताकि कोई भी बाहरी या अनधिकृत व्यक्ति मरीजों का शोषण नहीं कर सके. साथ ही मरीजों एवं परिजनों से अपील की है कि किसी को पैसा नहीं दें. ऐसी किसी भी गतिविधि की तत्काल सूचना अस्पताल प्रशासन को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
