चार दिनों से पति की शव की प्रतीक्षा में बैठी है संगीता

बैंगलुरू से उसका शव मंगवाने के लिए स्थानीय थाना से लेकर जिला प्रशासन तक की गुहार लगा रही है

By RANJEET THAKUR | January 12, 2026 10:15 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के महिनाम सिंगराही मुसहरी निवासी जगदीश सदा के 35 वर्षीय पुत्र इंदल सदा का शव बैंगलुरू से आने के इंतजार में पिछले चार दिनों से उनकी विधवा संगीता देवी दो माह की पुत्री को गोद में लेकर में बैठी है. दूसरी ओर परिजन सरकारी खर्च पर बैंगलुरू से उसका शव मंगवाने के लिए स्थानीय थाना से लेकर जिला प्रशासन तक की गुहार लगा रही है, पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इधर परिजन दीलिप सदा के अनुसार, इन्दल सदा वहां राज मिस्त्री का काम करता था. उसकी हत्या कर शायद किसी ने त्रिपुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इसकी जानकारी मिलने पर उसका शव गांव मंगवाने की गुहार प्रशासन से गुहार लगा रही हूं. उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर बहेड़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज करने तथा शव मंगवाने का आवेदन रविवार को दिया, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. इस सम्बन्ध में पूछने पर थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने कहा कि जहां घटना हुई है, वहीं मामला दर्ज होगा. वैसे आवेदन की जानकारी नहीं है. देखने बाद ही विस्तार से कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है