हैदराबाद से आये विमान की करायी गयी रांची में आपात लैंडिंग

एप्रन में जगह नहीं होने के कारण सोमवार को हैदराबाद से दरभंगा पहुंचा इंडिगो कंपनी के विमान को रांची डायवर्ट करना पड़ा.

By RANJEET THAKUR | January 12, 2026 10:28 PM

दरभंगा. एप्रन में जगह नहीं होने के कारण सोमवार को हैदराबाद से दरभंगा पहुंचा इंडिगो कंपनी के विमान को रांची डायवर्ट करना पड़ा. दरभंगा एयरपोर्ट पर एक साथ दो विमानों की मौजूदगी से एप्रन में पार्किंग के लिये जगह नहीं बचता है. इस कारण हैदराबाद से आये इंडिगो के विमान ने पहले तो काफी देर तक दरभंगा के आसमान में चक्कर काटा, लेकिन लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी. बाद में विमान को रांची एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया, जहां सुरक्षित लैंडिंग हुई. दरभंगा में जगह एप्रन में जगह बनी तो औपचारिकता का निर्वाह कर विमान यात्रियों के साथ रांची से दरभंगा पहुंचा.

तीन घंटे देरी से हैदराबाद के लिये रवाना हुआ विमान

विमान को दरभंगा एयरपोर्ट से नियत समय दोपहर 2.45 बजे हैदराबाद के लिए टेक ऑफ करना था. लेकिन, रांची डायवर्सन और अन्य कारणों से विमान करीब तीन घंटे देर से दरभंगा से उड़ान भर सका. शाम करीब 5.45 बजे के आसपास विमान ने हैदराबाद के लिए टेक ऑफ किया.

विमानों की लेटलतीफी के मद्देनजर हो रही समस्या

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक विमानों के अव्यवस्थित परिचालन से समस्या उत्पन्न हो जाती है. एप्रन में दो विमानों के ठहराव होने से तीसरे को अनुमति नहीं दी जाती है. विमानों परिचालन के विरुद्ध एप्रन की क्षमता सीमित है. एक साथ कई विमानों के आने-जाने की स्थिति में पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

कुल 16 विमानों की हुई आवाजाही

सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 16 विमानों की आवाजाही दर्ज की गई. इनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व कोलकाता की उड़ानें शामिल रही. विमानों की आवाजाही में विलंब को लेकर टर्मिनल भवन में काफी भीड़ देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है