Darbhanga News: कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

Darbhanga News:सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है.

By PRABHAT KUMAR | April 2, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नवमी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है. अधिकारियों के निरीक्षण के क्रम में जो बच्चे अनुपस्थित मिलेंगे, उन्हें बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगा.

इन कक्षाओं के अधिकांश छात्र-छात्रा नहीं जाते स्कूल

अमूमन इन कक्षाओं के छात्र-छात्राएं नामांकन के बाद स्कूल जाने में रुचि नहीं रखते हैं. स्कूल नहीं जाकर वे कोचिंग अथवा प्राइवेट ट्यूशन के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे रहते हैं. उन्हें स्कूल के वर्ग से कोई मतलब नहीं रहता. कई छात्र तो स्कूलों में नामांकन लेकर पटना, दिल्ली, कोटा सहित देश के अन्य जगहों पर कोचिंग करते हैं. बस समय-समय पर परीक्षा एवं प्रैक्टिकल के लिए ही विद्यालय का रुख करते हैं. अब सीबीएसइ ने इस पर कड़ा रख अपनाया है. कक्षा संचालन में उपस्थिति को लेकर दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इसमें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य तथा निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए जाने पर बोर्ड की परीक्षा से वंचित करने की बात कही गयी है.

स्कूलों ने उपस्थिति किया अनिवार्य

इधर, मामले को लेकर जिले के सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार को जीसस एंड मेरी एकेडमी में एचएम डॉ मधुरिमा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विद्यार्थियों की स्कूल में शत- प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि अगली कक्षा में प्रोन्नति एवं सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य होगी. इससे कम उपस्थिति अथवा सीबीएसइ के अधिकारियों के निरीक्षण के दिन अनुपस्थित छात्रों को बोर्ड परीक्षा से वंचित रखा जाएगा. ऐसी स्थिति बनती है तो विद्यालय जिम्मेवार नहीं होगा.

अभिभावकों और विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक- हीरा झा

बैठक के संयोजक महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हीरा कुमार झा ने कहा कि हम सब का प्रयास है कि सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे. इसके लिए अभिभावकों और विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक है. बैठक में रोज पब्लिक स्कूल के उपनिदेशक अमन अनुराग, वुडवाइन मॉडर्न स्कूल की एचएम डॉ नसरीन नवाब, डीपीएस के निदेशक शोएब अहमद खान, ज्ञान भारती के एचएम अभिषेक गुप्ता, हैरो इंगलिश स्कूल के एचएम शैलेंद्र झा, पब्लिक स्कूल बेला के निदेशक राहुल मिश्रा, एनवी इंग्लिश एकेडमी के निदेशक डॉ भरत कुमार सिंह, डॉन बॉस्को स्कूल के एचएम मो. फहद आबदी, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के निदेशक रियाज अली खान, मास इंटरनेशनल स्कूल की एचएम अनुपम कुमारी झा, कैप्टन इंटरनेशनल स्कूल के एचएम नदीम इकबाल, गांधी शिक्षण संस्थान के एचएम हरे राम चौधरी, बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के निदेशक रूपेश कुमार मिश्रा, संस्कार वैली के निदेशक मृत्युंजय कुमार, एसएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिनिधि सुरेश कुमार, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के निदेशक नवलेश कुमार चौधरी, एंजेल हाइस्कूल के निदेशक उमर खान, सलफिया स्कूल के निदेशक इस्माइल खुर्रम, मदर टैरेसा एकेडमी के एचएम धर्मवीर सिंह, अमन एकेडमी के निदेशक सलमान खान, शारदा शिक्षण संस्थान के निदेशक चंद्रशेखर झा, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि दीनानाथ प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है