Darbhanga News: शिक्षा भवन में एसटीइटी का आज से बंटेगा रिजल्ट कार्ड
Darbhanga News:माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी-2024) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड का वितरण पांच से 13 मई के बीच होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी-2024) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड का वितरण पांच से 13 मई के बीच होगा. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शेड्यूल के अनुसार रिजल्ट कार्ड वितरित किया जायेगा है. इस दौरान एसटीइटी-01 रिजल्ट कार्ड का वितरण पांच से आठ मई तक तथा एसटीइटी-02 कार्ड का वितरण नौ से 13 मई तक होगा. डीइओ के स्तर से जारी पत्र के अनुसार प्रवेश पत्र की छाया प्रति, रिजल्ट कार्ड की वेब कॉपी, फोटो युक्त निर्गत वैध पहचान पत्र की मूल प्रति देखकर ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड हस्तगत कराया जाना है. किसी भी परिस्थिति में बिना वैध पहचान पत्र के रिजल्ट कार्ड अभ्यर्थियों को नहीं दिया जायेगा. वितरण के लिए प्रतिनियुक्त संबंधित कर्मियों को रिजल्ट कार्ड वितरण की प्राप्ति रसीद, रिजल्ट कार्ड विवरणी व सारणीयन पंजी कार्यालय में संधारित व सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
