Darbhanga News: भागवत कथा से होता लोगों में आध्यात्मिक विकास

Darbhanga News:प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीच्युट, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के अंतिम दिन कथावाचक डॉ देवकृष्ण झा ने महारास की कथा सुनाई.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 9:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कसरौड़ ग्राम स्थित मां ज्वालामुखी भगवती मंदिर परिसर में जय श्यामा माई एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीच्युट, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के अंतिम दिन कथावाचक डॉ देवकृष्ण झा ने महारास की कथा सुनाई. कहा कि भगवान हरि पूर्व काल में जिन संत, महात्मा आदि को वरदान दिया था, वे सभी ब्रज में गोपी बनकर कृष्ण के साथ विहार किये. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक रवि शंकर सिंह बिश्नोई ने भागवत कथा में भाग लिया. आयोजन की प्रशंसा की. कहा की भागवत कथा के आयोजन से भक्ति के साथ-साथ जीवन जीने की कला से अवगत कराया जाता है. मन की शुद्धि होती है. संशय दूर होता है. शांति और मुक्ति मिलती है. पापों का नाश होता है.आध्यात्मिक विकास होता है. ईश्वर के प्रति भक्ति गहरी होती है.आयोजक सह शहर के बेंता निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन पाठक व मुख्य यजमान बिहार भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने आयोजन में शामिल लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है