Darbhanga News: तकनीकी खराबी के कारण नहीं उड़ सका स्पाइसजेट का विमान
Darbhanga News:दरभंगा- दिल्ली रूट पर संचालित विमान एसजी 477 रविवार को रद्द रहा.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा- दिल्ली रूट पर संचालित विमान एसजी 477 रविवार को रद्द रहा. कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण ऐसा करना पड़ा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि जहाज में आयी खराबी को दूर करने के बाद सोमवार को फ्लाइट दिल्ली के लिये रवाना होगी. इधर पैसेंजरों का कहना है कि स्पाइसजेट की लचर उड़ान सेवा से परेशान रहते हैं. आये दिन विमान किसी न किसी कारण से रद्द रहती है. साथ ही फ्लाइट का टाइम टेबल भी सही नहीं रहता. इधर टर्मिनल पर पहुंच चुके कई यात्रियों ने कहा कि विमान में समस्या के मद्देनजर सही से जानकारी नहीं दी गयी. बताया गया कि सोमवार को दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर लोगों के मन मे उहापोह की स्थिति बनी हुई है.
दर्जनभर विमानों की हुई आवाजाही
दरभंगा से रविवार को कुल एक दर्जन विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली व मुंबई रूट पर चार-चार यानी आठ फ्लाइट उड़े. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर चार विमानों का आवागमन हुआ. इधर कई दिनों के बाद स्पाइसजेट की ओर से बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा बहाल करने की बात कही गयी है. विदित हो कि आज यहां से 14 विमानों की आवाजाही का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन दरभंगा- दिल्ली रूट पर स्पाइसजेट के विमान के नहीं उड़ने से 12 उड़ान संभव हो पाया. शनिवार को यहां से 12 जहाज में 1826 यात्रियों ने सफर किया था. विदित हो कि वर्तमान में दरभंगा से पांच रूट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
