Darbhanga News: कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता को लेकर चलाया जायेगा विशेष अभियान

Darbhanga News:डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:46 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में आगामी विधानसभा चुनाव की स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं मतदान के प्रति जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों की क्रियान्वयन को लेकर डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्वीप कोर कमिटी की बैठक हुई. बैठक में स्वीप संबंधी कार्य योजना की तैयारी की समीक्षा की गई. उप निर्वाचन ने बताया गया कि विगत चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है, वहां निर्वाचकों को विशेष अभियान के तहत मतदान के प्रति जागरूक किया जाय. चुनाव में शत-प्रतिशत वोटर को टर्न आउट सुनिश्चित किया जाना है. डीडीसी ने स्वीप संबंधित कार्य योजना की समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया. अगली बैठक में सभी बीडीओ एवं सीडीपीओ को शामिल करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा, प्रियंका कुमारी, डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गार्गी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है