Darbhanga News: शिव मंदिर के निकट विशाल दो सांप को स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

Darbhanga News:सलमगढ़ शिव मंदिर के निकट से स्नेक कैचर ने रविवार को दो विशाल सांप का रेस्क्यू किया. दोनों को अपने साथ लेकर चले गये.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सलमगढ़ शिव मंदिर के निकट से स्नेक कैचर ने रविवार को दो विशाल सांप का रेस्क्यू किया. दोनों को अपने साथ लेकर चले गये. दोनों सांप करीब 10 फीट एवं छह फीट लंबे थे. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने शिव मंदिर के निकट तीन विशाल सांप को देखा. इसकी सूचना फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग सांप को मारने की तैयारी करने जुट गये, परंतु ग्रामीण राम शरण यादव ने मना किया और इसकी सूचना दरभंगा के स्नेक कैचर को दी. सूचना पर स्नेक कैचर नीरज मंडल व धीरज मंडल पहुंचे. 10 फीट लंबा धामन प्रजाति के तथा छह फीट लंबा गेम गेहुंमन प्रजाति के दो सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करने में सफल हुए. वहीं 12 फीट लंबा धामन प्रजाति का एक सांप जंगल की ओर भाग गया. स्नेक कैचर नीरज व धीरज ने बताया कि सांप पर्यावरण का मित्र है. इसे मारना नहीं चाहिए. उन्होंने घरों के आसपास सांप दिखाई देने पर स्नेक कैचर को बुलाकर उसका रेस्क्यू कराने की अपील की. इसके बाद वे दोनों सांप को अपने साथ लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है