Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी थाने की समधपुरा पंचायत के आधारपुर गांव में शनिवार को दोपहर दो भाइयों के बीच पारिवारिक कलह में देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी. सहोदर भाई पर भी वार कर दिया.वह गंभीर रूप से घायल है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. पत्नी सरिता देवी (60) हेमकांत झा की पत्नी थी. हेमकांत शहर के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ छानबीन में जुट गयी. बताया जताा है कि शनिवार को सुबह ही सिक्किम में केंद्रीय विद्यालय मेंं शिक्षक पुत्र के पास से घर लौटे थे दोनों पति-पत्नी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सड़क किनारे पुल के नीचे झाड़ी से बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार हेमकांत झा व खुशीकांत झा के बीच आंगन में बांस की सीढ़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. दोनों भाइयों के बीच आंगन में ही मारपीट शुरू हो गयी. इसी दौरान खुशीकांत झा ने भाभी सरिता देवी व भाई हेमकांत झा (64) पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसमें सरिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गंभीर रूप से घायल हेमकांत झा को स्थानीय लोगों ने बहेड़ी पीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक देख उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही गयी है.
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सदल-बल पहुंचे. लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. आरोपित खुशीकांत झा को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वासुकीनाथ झा पहुंचे. एफएसएल की टीम भी पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
