शिमला पुलिस ने दरभंगा के 3 युवक को किया गिरफ्तार, प्रभात खबर की खबर सच साबित हुई, मामला जान रह जायेंगे हैरान

Darbhanga connection in Shimla theft: दरभंगा एसएसपी ने बताया कि शिमला पुलिस ने लहेरियासराय थाना के पीएसआइ पीयूष कुमार के सहयोग से बेंता थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी. वहां से विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी अजय सहनी (24) उर्फ ललटून, मोरो थाना क्षेत्र के अरैला निवासी सेंटी (24) व सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर निवासी अमर साहनी (21) को गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | May 18, 2025 6:12 PM

Darbhanga connection in Shimla Theft: दरभंगा जिला के बेंता थाना के हॉस्पिटल रोड से कुछ दिन पूर्व तीन लोगों की गिरफ्तारी की प्रभात खबर की खबर सही निकली. जिला पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी और चोरी के चार लाख 10 हजार रुपये तथा जेवरात बरामदगी की बात कही है. हालांकि घटना की सुबह संपर्क करने पर बेंता थानाध्यक्ष और लहेरियासराय के प्रभारी थानाध्यक्ष ने जानकारी नहीं होने की बात बतायी थी.

क्या-क्या बरामद हुआ

विशनपुर थाना की एसआइ अंजना कुमारी और एएसआइ नीरज चौबे के साथ शिमला पुलिस ने विशनपुर में छापेमारी की. वहां से गिरफ्तार बदमाशों के पूछताछ के आधार पर चार लाख 10 हजार तीन सौ के अलावा छह टुकड़ों में कटा हुआ सोना का एक हार, दो टुकड़ों में कटा हुआ सोना का एक काड़ा, एक झुमका, दो झुमका जिसमें से एक झुमका दो भाग में कटा हुआ, एक सोने छोटा झुमका, सोने की एक अंगूठी बरामद हुआ.

इसके अलावा एक सोने की अंगूठी जिसमें सफेद रंग का नग जड़ा हुआ, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक टॉप सोने की, एक सोने की लॉकेट जिस पर ओम लिखा हुआ, एक सोने की तिल्ली जिस पर लाल रंग का नग लगा हुआ, एक सोने की तिल्ली जिस पर सफेद रंग का नग लगा हुआ, एक सफेद रंग की तिल्ली जिस पर सफेद रंग का नग लगा हुआ, एक पायल, दो सफेद रंग के सिक्के, दो बिच्छू अंगूठी सफेद रंग की बरामद की गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

शिमला में दिया था चोरी की घटना को अंजाम

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने शिमला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर शिमला सदर थाना में कांड सेख्या 36/25 दर्ज किया गया था. इसके बाद वहां की पुलिस चोरों की तलाश में दरभंगा पहुंची. बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त शिमला में कबाड़ चुनने का कार्य किया करते है.

इनपर शिमला में कई अपराधिक कांड भी दर्ज हैं. छापेमारी दल में दरभंगा के तीन पुलिस अधिकारियों के अलावा शिमला पुलिस के एएसआइ यशपाल मय के अलावा अजय, सुरेश, देवेन्द्र, तिम्मय व दिनेश शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल