Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक आज

Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की 48वीं बैठक बुधवार को दरबार हॉल में होगी.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की 48वीं बैठक कल बुधवार को दरबार हॉल में होगी. सुबह 11.30 बजे से बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. इसे लेकर देर शाम तक तैयारी पूरी कर ली गयी. सदस्यों के बैठने समेत अन्य व्यवस्थाओं के बेहतर इंतजाम किये गये हैं. कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी, प्राधिकार प्रभारी डॉ शिवलोचन झा, सीसीडीसी डॉ दिनेश कुमार झा, डीआर प्रथम डॉ दीनानाथ साह समेत अन्य पदाधिकारियों ने दरबार हॉल में की गई व्यवस्थाओं का अंतिम रूप से जायजा लिया. मौके पर कुलपति ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि सदस्यों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

दरबार हॉल की आकर्षक सजावट

बैठक को लेकर दरबार हॉल को सुसज्जित तरीके से सजाया गया है. पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि कुलपति प्रो. पांडेय अध्यक्षीय अभिभाषण देंगे. सीनेट की पिछली बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि पर विचार किया होगा. इसी क्रम में सीनेट की पिछले बैठक में लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन प्रतिवेदन को भी पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद 27 अप्रैल 2024 से चालू वर्ष तक हुई तीनों सिंडिकेट की कार्यवाहियों को अनुमोदन के लिए सदन में लाया जाएगा. तीन अगस्त 2024 के विद्वत परिषद की बैठक की कार्यवाही के अनुमोदन पर विचार किया जायेगा. मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2025-26 का नया तथा 2024-25 के संशोधित आय-व्ययक की स्वीकृति पर सदस्य विमर्श करेंगे. दूसरे सत्र में 2023-24 वर्षीय वार्षिक प्रतिवेदन एवं वार्षिक लेखा प्रतिवेदन की स्वीकृति पर विचार किया जायेगा. कुलगीत एवं मंगलाचरण होगा. राष्ट्र गान की प्रस्तुति के पश्चात बैठक सम्पन्न होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है