Darbhanga News: फरार चल रहा समस्तीपुर का आरोपित चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

Darbhanga News:मंगलवार की रात छापेमारी कर बाइक चोरी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रामनंदन महतो उर्फ नंदन महतो के पुत्र अमरेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने समस्तीपुर जिलान्तर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में मंगलवार की रात छापेमारी कर बाइक चोरी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रामनंदन महतो उर्फ नंदन महतो के पुत्र अमरेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद कर ली. बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के दोहट नारायण निवासी जयशंकर पोद्दार ने बहेड़ी बाजार स्थित इंडियन एटीएम से रुपया निकालने के दौरान अपनी बाइक चोरी हो जाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान के दौरान इसकी संलिप्तता सामने आयी थी. लम्बे समय से वह फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि धराये आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है