Darbhanga News: चकवा भरवाड़ी पंचायत सचिव से होगी 5.85 लाख रुपये की वसूली

Darbhanga News:चकवा भरवाड़ी पंचायत में पंचम वित्त आयोग मद से संचालित योजना में अनियमितता एवं सरकारी राशि गबन की पुष्टि डीपीजीआरओ अनिल कुमार ने की है.

By PRABHAT KUMAR | May 15, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के चकवा भरवाड़ी पंचायत में पंचम वित्त आयोग मद से संचालित योजना में अनियमितता एवं सरकारी राशि गबन की पुष्टि डीपीजीआरओ अनिल कुमार ने की है. दिए निर्णय में कहा है कि संचालित योजना के भुगतान के लिये भिन्न-भिन्न चेक के द्वारा 31,50,437 रुपये की निकासी पंचायत सचिव पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया. इसमें से 2565437 रुपये मात्र का समायोजन योजना के मद में किया गया है. शेष 585000 रुपये का समायोजन अब तक नहीं किया गया है. डीपीजीआरओ ने आरोपित को शेष राशि एक माह के भीतर जमा करने को कहा है. राशि जमा नहीं करने पर पंचायत सचिव व मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीपीजीआरओ ने अग्रेतर कारवाही के लिये डीपीआरओ पंचायत को पत्र जारी किया है. यह आदेश चकवा के धीरेन्द्र कुमार झा के अपील वाद में दिया गया है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर के आदेश के आलोक में अपील दायर की गयी थी. अपीलकर्ता ने लाखों रुपये के गबन के संबंध में परिवाद दायर किया था. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले की जांच करायी. जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि उक्त राशि वसूलनीय है. अपीलवाद के आलोक में जिला स्तरीय समिति का गठन कर जांच कराया गया. जांच में कई अनियमितता पायी गयी. अपीलीय प्राधिकार ने 30 दिन के भीतर राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा पंचायत राज विभाग के प्रावधानों के आलाेक में कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है