Darbhanga News: खानकाह चौक से पैदल चल मदारपुर कार्यक्रम स्थल पहुंचे राहुल गांधी
Darbhanga News:कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी को एक किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल तय करनी पड़ी.
Darbhanga News: दरभंगा. मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी को एक किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल तय करनी पड़ी. प्रशासन ने छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी. जबकि कांग्रेस पार्टी उसी जगह पर कार्यक्रम करने को अडिग थी. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद नेता प्रतिपक्ष अपने काफिले के साथ मदारपुर की ओर रवाना हुए. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी उनसे नगर भवन चलने को कहते रहे. विश्वविद्यालय चौरंगी के पास उनके काफिले को रोका गया. कुछ देर बाद राहुल गांधी काफिले के साथ खानकाह चौक पहुंचे. वहां प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. यह देख राहुल गांधी गाड़ी से उतरे तथा नाग मंदिर, मारवाड़ी कॉलेज होते हुए मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास पैदल पहुंच गये.
प्रशासन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच होती रही खींचतान
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रशासन के बीच आयोजन स्थल को लेकर खींचतान होती रही. आयोजन के लिए एमएलसी डॉ मदन मोहन झा के नाम नगर भवन आवंटित किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी. सुबह आठ बजे डीएम राजीव रौशन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कांग्रेस नेता के आग्रह पर नगर भवन में कार्यक्रम की अनुमति दी गयी है. वहां तैयारी भी की गयी है. कार्यक्रम वही होगा. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि आंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम होगा. आखिरकार प्रशासन की एक नहीं चली और कांग्रेस पार्टी ने जिस जगह कार्यक्रम निर्धारित कर रखा था, वहीं पर हुआ.वापस लौट कर किया एक छात्र के साथ संवाद
दरभंगा. राहुल गांधी भाषण देने के बाद मंच से उतर कर फिर से वापस लौटे और एक छात्र के साथ संवाद किया. छात्र को मंच पर बुलाकर हॉस्टल के बारे में पूछा. पूछा कि आपलोग की ओर से लोकसभा में क्या मुद्दा उठायें? छात्र ने कहा शिक्षा के बजट को बढ़ाने का मुद्दा उठाइये. शिक्षा का बजट बढ़ना चाहिए. दलित को शिक्षा योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं मिलता है. नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि शिक्षा व स्वास्थ्य का सिस्टम प्राइवेटाइज होना है, इसपर आप क्या सोचते हैं. इस पर छात्र ने कहा कि वह इसके विरुद्ध है.दरभंगा में खोला जाये जर्नलिज्म कॉलेज
संवाद करने वाले छात्र प्रदीप कुमार ने दरभंगा में जर्नलिज्म कॉलेज खोलने की मांग नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से की. कहा कि उसके समेत कई छात्रों की इच्छा जर्नलिज्म करने की है, लेकिन दरभंगा में कॉलेज नहीं रहने से वे लोग इसकी पढ़ाई करने से वंचित हैं. प्रदीप मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के सरिसव गांव का निवासी है. वह सेकेंड इयर डीएलए का छात्र है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
