इंटर पीजी डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स मीट में पीजी राजनीति विज्ञान विभाग को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब

लनामिवि की पीजी क्रीड़ा परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंटर पीजी डिपार्टमेंटल इंडोर स्पोर्ट्स मीट में ओवर आल चैंपियन का खिताब पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की टीम ने जीता.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:07 PM

दरभंगा. लनामिवि की पीजी क्रीड़ा परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंटर पीजी डिपार्टमेंटल इंडोर स्पोर्ट्स मीट में ओवर आल चैंपियन का खिताब पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की टीम ने जीता. समापन समारोह में पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने विजेता का ट्रॉफी ग्रहण किया. इवेंट वाइज ट्राफी एवं मेडल सफल प्रतिभागियों को दिया गया. टेबल टेनिस के महिला वर्ग में प्रियंका ठाकुर, नीली रानी, श्रुति कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त की. पुरुष वर्ग में प्रशांत केशव, मो. साहिल प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे. मो. अशरफ और प्रिंस कुमार सुमन को तीसरा स्थान मिला. शतरंज महिला वर्ग में साक्षी प्रिया, नित्या कुमारी, अर्चना कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त की. पुरुष वर्ग में शुभम कुमार, आशीष कुमार सिंह तथा कृष्णा यादव क्रमशः विजेता रहे. कैरम महिला वर्ग में प्रतिमा कुमारी और मणिमाला कुमारी क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त की. पुरुष वर्ग में मो. अहसानुल्लाह आबिद और संतोष कुमार शर्मा प्रथम और द्वितीय रहे. समारोह में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. एके बच्चन ने कहा कि प्रतियोगिता में पीजी छात्रों ने बेहतर भागीदारी दी है. यह नये छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. रुद्रकांत अमर ने कहा कि खेल में नैतिकता का पतन नहीं होने दें. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने विभाग के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जतायी. डॉ विजय शंकर झा ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी. खेल पदाधिकारी प्रो.अजय नाथ झा ने आयोजन को सफल बताया. स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने कहा कि पीजी विभाग के छात्र- छात्रा खेल के प्रति जागरूक हुए हैं. यही कारण रहा कि आयोजन सफल हो सका. बतायी कि प्रतियोगिताओं में कुल 122 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. टेबल टेनिस के निर्णायक डॉ विजय शंकर झा और मनु राज शर्मा, कैरम प्रतियोगिता में आतानु बनर्जी और पारुल बनर्जी, शतरंज में डॉ सुनील कुमार और साकेत कुमार थे. अतिथियों का स्वागत उप-खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version