Darbhanga News: समाज की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं योजनाओं की जानकारी: जनक राम

Darbhanga News:बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने रविवार को लहेरियासराय आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद मूर्त्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा प्रवास पर आए बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने रविवार को लहेरियासराय आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद मूर्त्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. सभी कार्यकर्ता इन सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरना एवं इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का काम है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार बिहार में एनडीए 200 से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस लक्ष्य के साथ सभी को अभी से अपने-अपने मतदान केंद्र पर काम करना है. इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला उपाध्यक्ष विकास रजक, जिला मंत्री राहुल पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक भद्रकांत चौधरी गुलशन, जिला प्रवक्ता राकेश रौशन चौधरी, वीरेंद्र पासवान, अशोक साह, अंकुर गुप्ता, ज्योति कृष्ण झा, मन्नू चौधरी, भारत चौरसिया, संजय महतो, राकेश स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है