Darbhanga News: ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री की 24 अप्रैल की जनसभा: नितिन नवीन

Darbhanga News:भाजपा जिला कोर कमेटी सदस्यों के साथ बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने परिसदन में बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | April 15, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा जिला कोर कमेटी सदस्यों के साथ बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने परिसदन में बैठक की. जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी में होने वाली जनसभा की तैयारी की समीक्षा करते हुए मंत्री नवीन ने कहा कि यह मिथिला के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इस धरती पर आ रहे हैं. इस जनसभा में दरभंगा जिला से लाखों कार्यकर्ता एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस जनसभा को लेकर संपूर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला के लिए अनेक सौगातें दी हैं. आगामी 24 अप्रैल को पीएम फिर से सौगात देने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र देंगे. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के अलावा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, सुनील चौधरी, राजेश रंजन, जिला मंत्री राहुल पासवान, ब्रह्मानंद यादव, मीना झा, सपना भारती, रामनारायण ठाकुर, संजय सिंह पप्पू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है