Darbhanga News: प्रारंभिक विद्यालयों को मिले 50-50 हजार रुपये
Darbhanga News:यह पहला मौका होगा, जब प्रारंभिक विद्यालयों को विद्यालय विकास मद के अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई है.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में आवश्यकतानुसार लघु मरमती, जीर्णोद्धार, बल्ब, पंखा, ट्यूब आदि मरम्मती के अलावा नये उपकरण लगाने के लिए प्रारंभिक विद्यालयों को 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं. यह पहला मौका होगा, जब प्रारंभिक विद्यालयों को विद्यालय विकास मद के अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है. कहा है कि प्रारंभिक विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार इस राशि का उपयोग 10 दिनों के अंदर सुनिश्चित करें. बताते चलें कि प्रारंभिक विद्यालयों को छात्र संख्या के अनुसार प्रत्येक वर्ष एक मुश्त विद्यालय विकास अनुदान की राशि दी जाती है. मिले 50 हजार रुपये इससे अलग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
