Darbhanga News: गुड़ की बिक्री पर नजर रखे प्रशासन तो शराब निर्माण पर स्वत: कस जायेगा नकेल

Darbhanga News:नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में केवटी थाना पर बुधवार को जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ.

By PRABHAT KUMAR | December 17, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: केवटी. नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में केवटी थाना पर बुधवार को जन सुनवाई कार्यक्रम हुआ. हालांकि उचित प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण इसमें मुख्यालय के आसपास के लोग ही शामिल हो सके. इसमें नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानाध्यक्ष वही सफल होते हैं, जिनका समाज के हर तबके तक संपर्क हो. उन्होंने कहा कि बिना समाज के सहयोग से सफल पुलिसिंग संभव नहीं है. वहीं लोगों ने गुड़ की बिक्री पर नजर रखी जाने की बात कही. कहा कि खासकर गुड़ से ही देसी शराब तैयार की जा रही है. इसके अलावा एनएच-527-बी पर पुल के नजदीक ब्रेकर लगाये जाने, केवटी को मॉडल थाना बनाये जाने, थाना का नया भवन बनाये जाने, शनिवार को भूमि विवाद निबटारे को लेकर होनेवाले परामर्श सभा में जनप्रतिनिधियों को भी रखे जाने, सड़क किनारे रोशनी की व्यवस्था किये जाने, हेल्मेट नहीं रहने पर बाइक सवार का चालान नहीं काटकर राशि लेकर तत्काल हेल्मेट उपलब्ध कराये जाने, चालक के लाइसेंस के लिए मुख्यालय में शिविर लगाये जाने की मांग की. लोगों की बातों को नगर पुलिस अधीक्षक ने संजीदगी से सुना. विधि-सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर जेपी सेनानी रामचंद्र राय, संतोष कुमार साहु, रमण कुमार मिश्र, मनोज कुमार गुप्ता, बदरे आलम, मो. शमीम, इकबाल अंसारी, शिशिर कुमार लाल आदि समेत थानाध्यक्ष सदन राम व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है