Darbhanga News: केबुल व पोल संबधित कार्य के लिए आज बाधित रहेगी बिजली की आपूर्ति
Darbhanga News: केबुल व पोल से संबंधित कार्य के कारण गुरुवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी.
Darbhanga News: दरभंगा. केबुल व पोल से संबंधित कार्य के कारण गुरुवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी के मुताबिक पंडासराय उपकेंद्र के इमरजेंसी फीडर में जेल परिसर में केबुल से जुड़े कार्य होंगे. इसे लेकर दो ट्रांसफार्मर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन पर रहेंगे. इस बीच आधा घंटा इमरजेंसी फीडर भी बंद रहेगा. इस दौरान मंडल कारा, बाल सुधार गृह, एसएसपी ऑफिस, सिविल कोर्ट, पुलिस लाइन, उपभोक्ता फोरम ऑफिस, ऑफिसर कॉलोनी, कलेक्ट्रेट रोड, सिविल कोर्ट, कमिश्नरी बिल्डिंग, सेल टैक्स ऑफिस, लहेरियासराय थाना, जुवेनाइल जेल, बापूनगर कॉलोनी, सर्किट हाउस आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं लक्ष्मीसागर मोहल्ला में पोल लगाने का काम होगा. इसे लेकर सदर फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा. तय अवधि में लक्ष्मीसागर पोस्ट ऑफिस, विद्यापति चौक, पासवान चौक, सदर थाना, धरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया, अंबेडकर चौक, बावन बीघा, मिथिला कॉलोनी, मथुरापुर ,पोसनपुरा, जेपी चौक, कबीरचक, इंजीनियरिंग गैस गोदाम, गांधीनगर, कटरहिया, भेलूचक आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
