Darbhanga News: मुंबई रूट पर अकासा की उड़ान रद्द, यात्री परेशान

Darbhanga News:दरभंगा- मुंबई के बीच अकासा एयरलाइंस की विमान सेवा बुधवार को रद्द रही.

By PRABHAT KUMAR | December 17, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा- मुंबई के बीच अकासा एयरलाइंस की विमान सेवा बुधवार को रद्द रही. उड़ान रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा, जबकि कुछ ने दूसरे एयरलाइंस में टिकट बुक कराया. कंपनी के अनुसार यात्रियों को पूर्व में सूचित कर दिया गया था. इधर, दिल्ली से दरभंगा आने वाली अकासा की फ्लाइट निर्धारित समय से लगभग एक घंटे की देरी से हवाई अड्डे पर पहुंची. फ्लाइट के देर से पहुंचने के कारण उसी विमान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को टर्मिनल पर इंतजार करना पड़ा.

14 विमानों का हुआ आवागमन

बुधवार को दरभंगा हवाई अड्डे से कुल 14 विमानों का आवागमन दर्ज किया गया. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद के बीच सेवा दी गई. विभागीय जानकारी के अनुसार मंगलवार को 10 विमानों में 1717 लोगों ने सफर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है