Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट ने बनाया यात्रियों का नया रिकार्ड, पांच वर्षों में 30 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

Darbhanga Airport: वर्तमान वित्तीय वर्ष यात्री संख्या में उत्साहजनक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ा स्पष्ट करता है कि आने वाले महीनों में यह संख्या और बढ़ेगी और नया रिकॉर्ड कायम होगा.

By Ashish Jha | December 18, 2025 8:07 AM

Darbhanga Airport: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. पांच साल में दरभंगा एयरपोर्ट से करीब 29.50 लाख लोगों ने आवागमन किया है. यात्री संख्या में हवाई अड्डा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना ली है. मिथिला में विकास की उड़ान को दरभंगा हवाई अड्डा नई ऊंचाई दे रहा है. यात्री संख्या के मामले में इसने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यात्री संख्या में लगातार बढ़ोतरी बता रहा है कि आने वाले वर्षों में दरभंगा एयरपोर्ट मिथिला में विकास का बड़ा वाहक बनने जा रहा है. पांच साल का यात्रियों का आंकड़ा न केवल क्षेत्र में हवाई सेवा की बढ़ती मांग को बताता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि दरभंगा हवाई अड्डा बिहार का एक प्रमुख विमानन केंद्र बन चुका है. उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है.

दरभंगा एयरपोर्ट की खास उपलब्धि

  • पांच वर्षों में दरभंगा हवाई अड्डा से 29.50 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान
  • वर्ष 2020- 21 में 98 हजार से अधिक लोगों ने किया आवागमन
  • साल 2025-26 में 56 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही
  • सीमित संसाधनों में यात्रियों की संख्या मामले में हवाई अड्डा को नयी उपलब्धि
  • मिथिला में विकास की उड़ान को नई ऊंचाई दे रहा दरभंगा हवाई अड्डा

कम समय में आम लोगों की बन गया बड़ी जरूरत

आठ नवंबर 2020 को दरभंगा हवाई अड्डा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी. सीमित उड़ानों के साथ शुरू हुई यह सेवा, बेहद कम समय में लोगों की बड़ी जरूरत बन गई. हवाई सेवा शुरू होने के पहले पांच महीने में ही यहां से 98 हजार से अधिक यात्रियों का आना-जाना, नया कीर्तिमान बनाया. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो इस प्रकार बीते पांच सालों में दरभंगा से कुल 2950704 पैसेजरों का आना- जाना हुआ. जानकारों के मुताबिक वर्तमान वित्तीय वर्ष यात्री संख्या में उत्साहजनक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ा स्पष्ट करता है कि आने वाले महीनों में यह संख्या और बढ़ेगी और नया रिकॉर्ड कायम होगा.

वित्तीय वर्ष – यात्रियों की संख्या

  • 2020-21 – 98162
  • 2021-22 – 620317
  • 2022-23 – 616058
  • 2023-24 – 530675
  • 2024-25 – 522385
  • 2025- 2026 – 563107 (15 दिसंबर तक )

चार महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा

दरभंगा हवाई अड्डा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा है. इन उड़ानों का लाभ नौकरी-पेशा लोगों, छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को सर्वाधिक मिल रहा है. त्योहारों, विवाह और छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की संख्या में खासा इजाफा देखा जाता है. मिथिला क्षेत्र देश के बड़े शहरों से सीधे जुड़ गया है. अब कुछ ही घंटों में गंतव्य तक पहुंचना संभव हो गया है. इससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिली है.

यात्री संख्या मामले में पूर्णिया तीसरे नंबर पर

हाल ही में शुरू पूर्णिया एयरपोर्ट यात्री संख्या मामले में इसके सामने कहीं नहीं टिकता है. विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्णिया एयरपोर्ट से 88 दिनों में 592 विमानों से 50 हजार यात्रियों ने आवागमन किया. जबकि दरभंगा हवाई अड्डा से शुरुआती महज 54 दिनों में मात्र 292 जहाजों से 51151 लोगों ने यात्रा की थी. विदित हो कि 15 सितंबर 2025 को पूर्णिया से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत हुई.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश