Darbhanga News: चिकनी में बुजुर्ग की हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:चिकनी के बुजुर्ग बिहारी मंडल की हत्या मामले में उनके पुत्र अरविंद मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Darbhanga News: सदर. चिकनी के बुजुर्ग बिहारी मंडल की हत्या मामले में उनके पुत्र अरविंद मंडल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया गया है कि उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में हत्या के पीछे का कारण समझ से परे है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज करने के साथ पुलिसिया छानबीन शुरू कर दी गयी है. सनद रहे कि चिकनी निवासी बिहारी मंडल सोमवार की रात दरवाजे पर सो रहे थे. देर रात अपराधियों ने उनका सिर कुचलकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी. मंगलवार की सुबह परिजनों ने खून से लथपथ उनका शव पड़ा देखा. सिर और शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान पाए गए. वहीं सूचना मिलते ही सोनकी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की. सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को दबोच लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
