Darbhanga News: पंचायत उप चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

Darbhanga News:पंचायतों में खाली पड़े जनप्रतिनिधियों के पद को भरने के लिए प्रखंड में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: तारडीह. पंचायतों में खाली पड़े जनप्रतिनिधियों के पद को भरने के लिए प्रखंड में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें वार्ड सदस्य पद के चार तथा वार्ड पंच सदस्य पद के एक सहित कुल पांच रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराया जायेगा. इसमें नदियामी पंचायत के वार्ड तीन, शेरपुर-नारायणपुर के वार्ड दो व 10, ककोढ़ा के वार्ड नौ में वार्ड सदस्य तथा महथौर पंचायत के वार्ड एक में वार्ड पंच पद को भरने के लिए उपचुनाव कराया जाना है. इसके लिए दावा-आपत्ति के लिए 29 अप्रैल तक तिथि निर्धारित है. बीडीओ सह आरओ प्रीति कुमारी ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्रखंड मुख्यालय में आकर इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है