Darbhanga News: हत्यारोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Darbhanga News:फरार आरोपित सोनकी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र चंद्रभूषण यादव उर्फ झगडू यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:04 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. स्थानीय पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में फरार आरोपित सोनकी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र चंद्रभूषण यादव उर्फ झगडू यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया. प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि इस हत्या मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था. इसमें एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दो आरोपित फरार चल रहे हैं. इन दोनों के विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार तामिला किया गया है. इसमें एक आरोपित वासुदेवपुर के चंद्रभूषण के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. दूसरे आरोपित घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके घर पर भी इश्तेहार चिपकाया जाएगा. इसके बाद भी दोनों आरोपितों द्वारा आत्मसर्मपण नहीं किया जाता है तो दोनों के घरों की कुर्की-जब्ती की जाएगी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अबुजर हुसैन अंसारी सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे. सनद रहे कि वाजितपुर पंचायत के गंज छिपलिया स्थित नल-जल टावर में 11 दिसंबर 2024 की देर रात छिपलिया निवासी देवेंद्र यादव उर्फ नक्कू की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के भाई रवीन्द्र यादव के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है