Darbhanga News: शहर में महिला यात्रियों के लिए चलायी जायेगी पिंक सिटी बसें

Darbhanga News:शहर में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पिंक सिटी बस सर्विस शुरू करेगा.

By PRABHAT KUMAR | May 15, 2025 11:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शहर में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पिंक सिटी बस सर्विस शुरू करेगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर दरभंगा डिपो को दो बसों की सौगात देंगे. बसों का संचालन दिल्ली माेड़ से समाहरणालय के बीच किया जायेगा. इन बसों में सिर्फ महिला यात्री ही सफर कर सकेगी. बसों के परिचालन को लेकर कादिराबाद स्थित सरकारी बस प्रतिष्ठान कार्यालय की ओर से तैयारी की जा रही है. तय दूरी तक के लिये किराया का निर्धारण अभी नहीं किया गया है.

परमिट लेने के बाद शुरू की जायेगी सर्विस

विभागीय जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोनों बस दरभंगा पहुंच जायेगी. इसके बाद निर्धारित रूट पर बसों के परिचालन हेतु परमिट के लिये अप्लाइ किया जायेगा. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद पिंक बस सेवा प्रारंभ की जायेगी. बसों में सभी स्टाफ महिलाएं होंगी. वैसे बताया गया है कि कंडक्टर तो महिला होगी, लेकिन महिला ड्राइवर नहीं मिल पा रहा है. महिला चालक की नियुक्ति की प्रक्रिया के लिये विभागीय कोशिश जारी है. महिला चालक नहीं मिलने की स्थिति में पुरुष ही बस चलायेंगे.

मिलेगी 24 नयी डीलक्स बसें

सरकार की ओर से दो पिंक सिटी बस के अलावा दरभंगा ट्रांसपोर्ट कार्यालय को 24 नयी बस मिलने जा रही है. ये बसें विभिन्न रूटों पर चलायी जायेगी. इसे लेकर भी विभागीय प्रक्रिया चल रही है. नयी डीलक्स बस मिलने से लोगों की यात्रा सुलभ होगी. दरभंगा प्रतिष्ठान से धीरे- धीरे पुरानी बसों को हटा लिया जायेगा.

कहते हैं अधिकारी

विभाग की ओर से दरभंगा प्रतिष्ठान को 26 नयी बस मिलेगी. इसमें से दो पिंक सिटी बस है. पिंक सिटी बसों को शहर में चलाया जायेगा. अन्य 24 बसों को विभिन्न रूटों पर संचालित किया जायेगा. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हैशंकरानंद झा, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है