Darbhanga News: जलापूर्ति नहीं होने से भड़के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Darbhanga News:लोगों ने नल-जल से जलापूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में सोमवार की अहले सुबह से दरभंगा-बेनीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | October 13, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. माधोपुर पंचायत के वार्ड चार के लोगों ने नल-जल से जलापूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में सोमवार की अहले सुबह से दरभंगा-बेनीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्थानीय प्रशासन व पीएचइडी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. घंटों सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सदल-बल जाम स्थल पर पहुंचे. पीएचइडी से सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र जलापूर्ति बहाल कर दिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. स्थानीय लोग इसके लिए वार्ड में नल-जल संचालक को दोषी करार दे रहे थे. लोगों का कहना था कि संचालक की मनमानी के कारण लोगों को ससमय पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. इस संबंध में पूछने पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने नल-जल का स्टार्टर व मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बंद है. पीएचइडी को तत्काल जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है