Darbhanga News: छठ में घर आने वाले लोगों को मतदान करने तक रुकने का किया जायेगा आग्रह

Darbhanga News:जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने शत प्रतिशत मतदान के लिए विकास मित्रों को प्रशिक्षित किया.

By PRABHAT KUMAR | October 14, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने शत प्रतिशत मतदान के लिए विकास मित्रों को प्रशिक्षित किया. कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए विकास मित्र माइक्रो प्लान बना लें. सभी टोले में पांच-सात सक्रिय नागरिकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनायें, जो घरों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रतिदिन प्रेरित करेंगे. डीएम ने कहा कि पंचायतों में 12 से 15 टोले होते हैं. प्रत्येक टोले में माइक्रो प्लान बनाकर लोगों को जागरूक करें. जिला प्रशासन 80 प्रतिशत मतदान के लिए कृत संकल्पित है.

जगाये जायेंगे निष्क्रिय मतदाता

डीएम ने कहा कि निष्क्रिय मतदाताओं को जगाना है. उन्हें मतदान केंद्र पर भेजना है. दिवाली और छठ का महापर्व की श्रेणी में लोकतंत्र का महापर्व भी शामिल है. कहा कि छठ में घर आने वाले नागरिकों को मतदान करने तक रुकने का आग्रह करें. मतदान करके ही वे अपने वापस जाएं.

सम्मानित किये जायेंगे 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले विकास मित्र

कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हर पांच वर्षों के बाद आता है. इसलिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए हर संभव कदम उठाएं. घरों को चिन्हित करते हुए लगातार भ्रमण करें. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को भी इसमें आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया. कहा कि जो विकास मित्र अपने क्षेत्र और टोले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करायेंगे, उनको 26 जनवरी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए प्रभात फेरी रैली, घर-घर संपर्क आदि कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. डीएम ने विकास मित्रों को मतदान के लिए शपथ दिलायी.

मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें

उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि मतदान सभी लोगों का अधिकार है. इसके महत्व को समझें और मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध है. जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि सभी विकास मित्र शत प्रतिशत प्रतिशत मतदान के लिए हर आवश्यक कार्य करें. वरीय समाहर्ता वृषभानु चंद्रा ने मतदान केंद्र के बारे में बतायी. कार्यक्रम प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और विकास मित्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है