Darbhanga News: नयी पॉश मशीन नहीं मिली तो मई से वितरण बंद करेंगे पीडीएस डीलर

Darbhanga News:प्रखंड फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड सचिव भवेश भास्कर की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: तारडीह. प्रखंड फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रखंड सचिव भवेश भास्कर की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की गयी. इसमें इ पाॅश मशीन के काम नहीं करने से होनेवाली परेशानी पर चर्चा की गयी. एसोसिएशन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कहा है कि पाॅश मशीन की अवधि मात्र पांच साल थी. 2018 में पीडीएस डीलरों को मुहैया कराया गया था. इसकी अवधि 2023 अक्तूबर में समाप्त हो चुकी है. उपभोक्ताओं का थंब काम नहीं कर रहा है. इसकी मरम्मति भी यहां संभव नहीं हो पा रही है. इसलिए सभी डीलरों को नई पाॅश मशीन 30 अप्रैल तक उपलब्ध कराने की मांग की गयी. अन्यथा एक मई से वितरण बंद कर देने की चेतावनी दी गयी. मांग की प्रतिलिपि डीएम, एसडीओ तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ पाॅश मशीन के को-ऑर्डिनेटर को सौंपने का मौके पर निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है