Darbhanga News: मरीजों को एक ही छत के नीचे मिल रही अधिकांश चिकित्सा सुविधा – मंत्री

Darbhanga News:डीएमसीएच परिसर स्थित नए सर्जरी बिल्डिंग में मरीज व परिजनों को एक ही छत के नीचे अधिकांश चिकित्सा सुविधा मिल रही है.

By PRABHAT KUMAR | May 14, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित नए सर्जरी बिल्डिंग में मरीज व परिजनों को एक ही छत के नीचे अधिकांश चिकित्सा सुविधा मिल रही है. विभिन्न तलों पर इमरजेंसी, मेडिसिन, सर्जरी व ऑर्थो विभाग की ओपीडी, इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर, सीओटी, ब्लड बैंक, दवा काउंटर, एक्सरे आदि विभागों के संचालन से मरीज़ व परिजनों को लाभ मिल रहा है. नए आधारभूत संरचना में अधिकांश चिकित्सा सुविधा मिलने से मरीज व परिजन खुश हैं. विभाग की ओर से इस भवन में पैथोलॉजी सेंटर शुरू करने की कवायत तेज कर दी है. चालू माह में इस विभाग को भी भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा, ताकि मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो विभागों में इलाज करने पहुंच मरीज व परिजनों को अन्य भवनों में भटकने की जरूरत नहीं पड़े. व्यवस्था में सुधार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिल्डिंग में संचालित ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करने के दौरान यह बातें कही. मंत्री ने जब 11 हजार नर्स की बहाली की बात कही तो मौजूद नर्सिंग की छात्राए खुश दिखी. विदित हो कि डीएमसीएच में रोजाना करीब 2500 से अधिक मरीज इलाज के लिए ओपीडी पहुंचते हैं. इसमें से अधिकांश मरीज मेडिसिन, सर्जरी व ऑर्थो विभाग के होते है.

वर्षों से संघर्षरत जीएनएम को मिला तोहफा

डीएमसीएच में नर्सिंग छात्रा वर्षों से जर्जर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसे लेकर वह लगातार संघर्ष कर रही थी. स्वास्थ्य मंत्री ने फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के रूप में होस्टल का तोहफा उनको प्रदान किया. इसे लेकर उन्होंने छात्राओं से बातचीत की एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर उनके योगदान की भी चर्चा की.

मंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल परिसर की बदली थी सूरत

स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर डीएमसीएक प्रशासन पूरी तरह तैयार था. चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के साथ-साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया था. साथ ही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई थी. इसे लेकर संवेदक की ओर से अतिरिक्त गार्डन मुहैया कराए गए थे. वहीं हॉस्पिटल रोड के सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया था. सभी वार्ड के बेडशीट बदल दिए गए थे. सभी डॉक्टर व कर्मी समय से ड्यूटी पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है