Darbhanga News: न्यू सर्जरी बिल्डिंग में इलाजरत मरीजों को हो रही एक्सरे जांच में मुश्किल

Darbhanga News:भर्ती मरीज सहित आपातकालीन विभाग में इलाजरत मरीजों के लिये एक्सरे जांच समस्या बन गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग के वार्ड में भर्ती मरीज सहित आपातकालीन विभाग में इलाजरत मरीजों के लिये एक्सरे जांच समस्या बन गयी है. जांच के लिये इन मरीजों को पुराना ओपीडी भवन जाना पड़ता है. इस दौरान ट्राली व एंबुलेंस के लिये परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. यह स्थिति पिछले 25 फरवरी से है. एक पखवाड़ा से न्यू सर्जरी भवन में स्थापित एक्सरे मशीन खराब है. इस कारण रोजाना एक्सरे जांच के लिये अफरा- तफरी की स्थिति रहती है. सबसे बड़ी समस्या इनडोर व आपातकालीन विभाग के मरीजों को पुराना ओपीडी भवन पहुंचने की होती है. ट्रॉली व एंबुलेंस के लिये परिजनों को काफी इंतजार करना पड़ता है. देर हाेने पर लगभग हर दिन ट्राली व एंबुलेंस चालकों से परिजनों की बहस होती है. स्थिति को संभालने के लिए लोगों को बीच- बचाव करना पड़ता है.

अगले सप्ताह तक मशीन ठीक करने की कही गयी बात

विभागीय जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक नये भवन में स्थापित एक्सरे मशीन को ठीक कर लिये जाने की बात कही गयी है. बताया गया है कि कंपनी के कर्मी को सूचित किया गया है. बताया गया कि पार्टस बदलने के बाद मशीन से जांच कार्य फिर से शुरू कर दिया जायेगा.

सुबह की पाली में 80 से 90 मरीजों की होती जांच

विभागीय कर्मियों के अनुसार सुबह की पाली में सबसे अधिक मरीज एक्सरे जांच के लिये पहुंचते हैं. इसे लेकर विभाग में अफरा- तफरी की स्थिति रहती है. बताया गया कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक करीब 80 से 90 मरीजों की जांच की जाती है. इस बीच पुलिस केस आने पर समस्या और बढ़ जाती है.

आधा घंटा से खड़े हैं, नहीं आ रहा एंबुलेंस

कादिराबाद निवासी छथिया देवी न्यू सर्जरी बिल्डिंग के ऑर्थो वार्ड में इलाजरत है. बुजुर्ग महिला का कमर टूट गया है. चिकित्सकों ने उसे एक्सरे जांच कराने की सलाह दी. किसी तरीके से महिला को ट्राली पर बिठाकर भवन से बाहर लाया गया. परिजनों ने जांच के लिये पुराने ओपीडी भवन जाने के मद्देनजर एंबुलेंस ड्राइवर को फोन किया. परिजन रजनी देवी ने बताया कि फोन करने के बावजूद एंबुलेंस लेकर चालक अबतक नहीं आया है. इंतजार करते- करते आधा घंटा से अधिक हो गया. रजनी ने कहा कि इसके पूर्व भी जांच के लिये समस्या हुई थी. एक घंटा इंतजार करने के बाद एंबुलेंस पहुंचा.

उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजों को एक्सरे जांच में समस्या हो रही है. इसके लिये कंपनी के अधिकारी को सूचित कर दिया गया है. अगले सप्ताह तक समस्या का समाधान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है