Darbhanga News: राजद सरकार में सामाजिक न्याय को पार्टी सुप्रीमो ने दिया बढ़ावा: ललित

Darbhanga News:स्थानीय पुरानी बाजार स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 5, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. स्थानीय पुरानी बाजार स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया. जयप्रकाश मंडल की अध्यक्षता में सबसे पहले आगत अतिथियों का स्वागत पाग-चादर व माला से किया गया. परिचर्चा का उद्देश्य आम जनता को राजद का वैचारिक आधार, चुनाव प्रबंधन, संगठन की मजबूती, सोशल मीडिया का उपयोग कर अपनी बातों को मजबूती से रखना बताया गया. इस दौरान दरभंगा ग्रामीण के विधायक सह पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव ने पार्टी की परिकल्पना से अवगत कराते हुए कहा कि 90 के दशक से पूर्व सामाजिक परिवेश कैसा था. 90 के दशक के बाद लालू प्रसाद ने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए कार्य कर सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया. उन्होंने देश का भविष्य के रूप में तेजस्वी प्रसाद को बताया. कहा कि आज की सरकार अचेतन अवस्था में बीमार है. भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है. ताज किसी का और राज किसी का अब नहीं चलेगा. वही पूर्व मंत्री व सांसद मंगनी लाल मंडल ने अतिपिछड़ा, आदिवासी, दलित, महादलित के संबंध में कहा कि लालू कि सरकार आयी तो हमारे मुंह में बोली आयी. उन्होंने कहा कि गत 20 वर्षों से हम सभी ठगे जा रहे हैं. उन्होंने गरीब, दलित, महादलित हिंदू-मुस्लिम से एक होकर राजद को वोट करने की अपील की. समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चुनाव प्रबंधन के गुर बताये. इसके अलावा खगड़िया अलौली के विधायक रामवृक्ष सदाय, लालगंज के पूर्व विधायक केदार प्रसाद, राजद के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, प्रदेश महासचिव विजय प्रकाश, प्रवीण कुमार यादव सहित कई लोगों ने भी विचार रखे. संचालन प्रखंड अध्यक्ष मो. अलकामा ने किया. मौके पर सुहैल खान, विमल यादव, प्रमुख पवन कुमार यादव, रामकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है