मिथिला विश्वविद्यालय में अवकाश के लिये आज से देना होगा ऑन लाइन आवेदन

शिक्षाकर्मियों का अब किसी भी प्रकार के अवकाश के लिये पुरानी पद्धति से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

By RANJEET THAKUR | December 31, 2025 10:32 PM

दरभंगा. लनामिवि के पीजी विभागों एवं विवि मुख्यालय के कार्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों का अब किसी भी प्रकार के अवकाश के लिये पुरानी पद्धति से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. स्थायी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को अवकाश के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अनुशंसा एवं स्वीकृति भी ऑनलाइन ही मिलेगी. इसे लेकर समर्थ लीव माड्यूल को एक जनवरी 2026 से प्रभावी कर दिया गया है. इस तिथि से सभी स्थाई शिक्षक एवं कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश के लिये आवेदन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा करेंगे. हार्ड

कॉपी एवं ई-मेल अब गये जमाने की बात

कहा गया है कि सभी प्रकार का अवकाश समर्थ लीव माड्यूल के माध्यम से ही योग्य होगे. हार्ड कॉपी या ई-मेल के माध्यम से किसी भी अवकाश के लिये आवेदन अब स्वीकार नहीं होगा. अवकाश की स्वीकृति समर्थ पोर्टल में निर्धारित वर्कफ्लो के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रदान की जाएगी. आपात स्थिति को छोडकर अवकाश के लिये पूर्व स्वीकृति अनिवार्य होगी. इसे लेकर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही समर्थ पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया भी ऑन कर दी गई है. अब अवकाश आवेदन, अनुशंसा एवं स्वीकृति की संपूर्ण प्रक्रिया समर्थ लीव माड्यूल से ही संपादित की जाएगी.

ऐसे करना होगा आवेदन

शिक्षक एवं कर्मचारी Inmu.samarth.ac.in पोर्टल पर लॉग-इन कर अवकाश के लिये आवेदन करेंगे. हर शिक्षाकर्मी का यूजर आइडी उनके पंजीकृत ई-मेल आइडी पर प्रेषित कर दिया गया है. लागिन करने के पश्चात, कर्मचारी डैशबोर्ड के टाप लेफ्ट कार्नर में उपलब्ध ” इम्पलाइ सर्विसेज ” सेक्शन में जाएंगे तथा “लीव ” शीर्षक के अंतर्गत “अप्लाई लीव ” पर क्लिक कर आवेदन प्रपत्र भरेंगे. आवेदन प्रपत्र भर लिये जाने पर तत्पश्चात सब्मिट कर देना है. सेंक्शन लीव का उपभोग करने के पश्चात, कर्मचारी को समर्थ अकाउंट में पुनः लागिन कर सिस्टम में निर्धारित री-ज्वाइनिंग / ज्वाइनिंग प्रोसेस को पूर्ण करते हुए ड्यूटी री-ज्वाइन करना अनिवार्य होगा.

छुट्टी की शर्त तथा पात्रता पोर्टल पर उपलब्ध

समर्थ पोर्टल पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों काे केजुअल लीव, स्पेशल केजुअल लीव फार वीमेंस, कम्यूटेड लीव, अर्न लीव, मेडिकल लीव, ड्यूटी लीव, एक्सट्रा आर्डिनरी लीव, स्पेशल केजुअल लीव, स्टडी लीव, मेटरनिटी लीव सहित अन्य प्रकार के लीव की शर्त एवं पात्रता अपलोड कर दिया गया है. शिक्षाकर्मी वहां स्थिति देख सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है