Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में अब नौ मार्च को नहीं होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट
Darbhanga News:लनामिवि में पीएचडी एडमिशन टेस्ट निर्धारित नौ मार्च को नहीं होगा. पीएटी के लिए फिलहाल आयोजन की नयी तिथि तय नहीं की गई है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में पीएचडी एडमिशन टेस्ट निर्धारित नौ मार्च को नहीं होगा. पीएटी के लिए फिलहाल आयोजन की नयी तिथि तय नहीं की गई है. विवि ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया है. कहा है कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए नौ मार्च को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पीएटी आयोजन की तिथि में बदलाव का कारण विवि ने स्पष्ट नहीं किया है. वैसे चर्चा है कि कुछ गोपनीय समस्या के कारण ऐसा किया गया है. समस्या में सुधार एवं परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर अब आगे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि तथा पीएटी की नयी तिथि का निर्धारण किया जा सकेगा. संभावना जतायी जा रही है कि सबकुछ ठीक रहा तो होली के लगे बाद परीक्षा ली जा सकेगी.
फेल हो चुका है परीक्षा का शेड्यूल
पीएटी आयोजन के लिए इससे पूर्व एक बार तिथि बढ़ायी गयी थी. इस बार अगले आदेश तक परीक्षा काे स्थगित कर दिया गया है. पहले पीएटी का आयोजन एक मार्च को तथा एडमिट कार्ड 24 फरवरी से डाउनलोड किया जाना निर्धारित था. बदलाव के बाद पीएटी का आयोजन नौ मार्च एवं प्रवेश पत्र एक मार्च से डाउनलोड करने की तिथि जारी की गई थी. बार- बार समय में बदलाव से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने, परीक्षा का आयोजन एवं रिजल्ट प्रकाशन को लेकर पूर्व में जारी शिड्यूल फेल हो चुका है.
193 सीट पर नामांकन को लेकर 3557 आवेदक
बता दें कि 22 विषयों में 610 रिक्ति के विरुद्ध 3974 आवेदन मिला है. इसमें से 428 आवेदक को परीक्षा से छूट है. इस तरह कुल 172 सीट के विरुद्ध 3546 आवेदक हैं, जो परीक्षा शामिल होंगे. औसतन एक सीट पर 20.61 आवेदक परीक्षा देंगे. परीक्षा छूट वाले आवेदकों में यूजीसी नेट, आइसीएआर, पीएटी 2020, 21, 22 उतीर्ण तथा सेवा संपुष्ट शिक्षाकर्मी सहित अन्य शामिल हैं.ओएमआर सीट पर होगी परीक्षा
दोनों पत्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर मल्टीप्ल च्वाइस क्वेश्चन आधारित होगी. दोनों पत्रों की परीक्षा में छात्रों को 50-50 प्रश्नों का जवाब देना होगा. प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. प्रथम पत्र में क्वालिटेटिव टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड तथा दूसरे पत्र में पीजी कोर्स के संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों पत्राें को मिला कर अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थी को उतीर्णता के लिये 100 एवं आरक्षित को 90 अंक लाना जरूरी होगा.हिंदी विषय में सबसे अधिक 386 आवेदन
सबसे ज्यादा हिंदी विषय में 386 एवं सबसे कम दर्शनशास्त्र एवं संस्कृत में 37-37 आवेदन मिला है. जबकि रिक्तियां सबसे ज्यादा अंग्रेजी में 70 तथा सबसे कम प्रबंधन में चार है.विषय- रिक्तियां- प्राप्त आवेदन
वनस्पति विज्ञान-16-91रसायन विज्ञान-61-174वाणिज्य-13-246प्रबंधन-04-55अर्थशास्त्र-28-158शिक्षा-40-246अंग्रेजी-70-282भूगोल-18-137हिंदी-50-386इतिहास-14-332मैथिली-25-66गणित-22-196दर्शनशास्त्र-37-37भौतिकी-15-149राजनीति विज्ञान-28-247मनोविज्ञान-46-329संस्कृत-18-37समाजशास्त्र-15-169उर्दू-24-60जंतुविज्ञान-38-295गृहविज्ञान-09-109संगीत-19-40
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
