Darbhanga News: नयी सुविधा: अब ज्ञान पोस्ट सेवा से भेजें पुस्तकें

Darbhanga News:डाक प्रमंडल अधीन लालबाग व लहेरियासराय प्रधान डाकघर से ज्ञान पोस्ट सेवा की शुरुआत की गयी है.

By PRABHAT KUMAR | May 3, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डाक प्रमंडल अधीन लालबाग व लहेरियासराय प्रधान डाकघर से ज्ञान पोस्ट सेवा की शुरुआत की गयी है. लागू नयी सुविधा से छात्रों को लाभ मिलेगा. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड, विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक साहित्यिक, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों को ज्ञान पोस्ट सेवा के माध्यम से भेजा जा सकता है. ज्ञान पोस्ट के माध्यम से भेजी जाने वाली पाठ्यक्रम पुस्तक अथवा पुस्तकों वाला पैकेट का न्यूनतम वजन 300 ग्राम से पांच किलो तक के लिए वजन के मुताबिक शुल्क 20 से 100 रुपए तक निर्धारित है. डाक अधीक्षक एसएस सुमन ने कहा कि पत्र अथवा अन्य वैध वस्तुओं को दिये गए पते तक पहुंचाना डाक विभाग का मूल कर्तव्य रहा है. डाकघर द्वारा रजिस्टर पोस्ट, स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि सेवा पूर्व से ही उपलब्ध कराई जा रही है. ज्ञान पोस्ट देश के शैक्षणिक संस्थानों, छात्रों, साहित्य प्रेमियों आदि को विशेषकर समर्पित सेवा है. इस सेवा का मूल उद्देश्य सस्ते दरों पर शिक्षा को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है