Darbhanga News: योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे

Darbhanga News:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 07 जनवरी को किया जा चुका है. जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2944 है. कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 94 हजार 526 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 56 हजार 846, महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 37 हजार 631 और थर्ड जेंडर की संख्या 49 है. लिंगानुपात सर्वाधिक कुशेश्वर स्थान का 938 है. सबसे कम 911 बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का है. जिले में मतदाता का औसतन लिंगानुपात 923 है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं छूटे. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अवश्य करें. बैठक में प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता, पीआरडी सत्येंद्र प्रसाद, डीडीइओ सुरेश कुमार के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधि राहुल कुमार कर्ण, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार मंडल, उमेश राय, गगन कुमार झा, मुकुंद कुमार चौधरी, बसंत कुमार झा, सत्यनारायण पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है