Darbhanga News: कार से टक्कर में मुजफ्फरपुर के किशोर की मौत, आधा दर्जन ऑटो सवार जख्मी

Darbhanga News:ऑटो रिक्शा के सभी सवार बुरी तरह घायल हो गये, जिसमें एक किशोर मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 1, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: जाले. अतरवेल-जाले मुख्य मार्ग में मंगलवार को कार (डीएल 1 सीजेड 9171) व सीएनजी चालिक ऑटो रिक्सा (बीआर07 पीडी/2340) के बीच टक्कर हो गई. इसमें ऑटो रिक्शा के सभी सवार बुरी तरह घायल हो गये, जिसमें एक किशोर मौत हो गयी. उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना अंतर्गत बेलफकौना निवासी मो. अयान (12) के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुनसान जगह होने के कारण बचाव के लिए कोई व्यक्ति मौके पर नहीं थे. दिवा गश्ती के दौरान एसआइ प्रदीप कुमार सिंह की नजर सड़क किनारे लुढ़की कार व दूसरी ओर खेत में पलटे ऑटो रिक्शा में शोर मचाते बच्चों की आवाज सुनाई दी. रूकते हुए एसआइ ने ऑटो रिक्शा सवार मो. आरिफ के पुत्र मो. अयान व मो. अफान, मो. फैयाज के पुत्र मो. सलीम व मो. नन्हे के पुत्र मो. अलताफ को इलाज के सीएचसी ले गये, जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने अयान, सलीम व अलताफ को डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मो. अफान को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार डीएमसीएच ले जाने के क्रम में मो. अयान की मौत हो गयी. वहीं सलीम व अलताफ का इलाज चल रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के काजी मुहल्ला निवासी चारों किशोर के मौसा मो. चांद के अनुसार चारों 31 मार्च को ईद पर नगर परिषद क्षेत्र के काजी मुहल्ला में अपनी मौसी रूही सगुफ्ता के घर आया था. वहां से ऑटो रिक्शा से अपने घर मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बेलपकौना गांव जा रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है