Darbhanga News: जोगियारा में आम के बगीचे में युवक की हत्या कर फेंक दी लाश

Darbhanga News:जोगियारा ड्यूढ़ी के तालाब के बगल में आम के बगीचा से 25 वर्षीय एक युवक की लाश गुरुवार की सुबह बरामद हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 11:01 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा ड्यूढ़ी के तालाब के बगल में आम के बगीचा से 25 वर्षीय एक युवक की लाश गुरुवार की सुबह बरामद हुई. युवक की गला रेतकर हत्या कर शव फेंक दिया गया था. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर थाना की पुलिस पहुंची. छानबीन में जुट गयी. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. समाचार प्रेषण तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह शौच के लिए लोग आम के बगीचा की ओर गए. वहां खून से लथपथ एक युवक के शव पर नजर पड़ी. यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. युवक के शरीर पर जगह-जगह तेज धारदार हथियार के जख्म नजर आ रहे थे. गर्दन रेत दिया गया था. पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर खर-पतवार रखकर जला दिया गया था. शव के दाहिने हाथ पर विकास कुमार का टैटू गुदा हुआ था. कलावा भी बंधा था. ब्लू जींस पेंट के साथ काला व लाल रंग की टीशर्ट बदन पर थी. बाएं हाथ में स्मार्ट घड़ी पहन रखी थी. पुलिस ने जब मृतक की जेब की तलाशी ली तो पॉकेट में ब्लूटूथ, 320 रुपए व खैनी की पुड़िया बरामद हुई. घटना स्थल के पास टिफिन में खाने का सामान भी मिला. एफएसएल टीम प्रमुख कुंवर श्रीवास्तव एवं गुड्डू कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल से कई साक्ष्य लिये गये. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल व पुलिस निरक्षक सुरेश राम के साथ एसआइ काफिल अख्तर मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर, इस इलाके में लगातार हो रही हत्या, लूट, डाका सरीखे वारदातों से क्षेत्रवासियों में दहशत गहरा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है